Haryana

जींद : हालात सामान्य होने तक अधिकारी नहीं छोड़ेगे स्टेशन : देवेंद्र अत्री

उपमंडल कार्यालय में प्राकृति आपदा से निपटने के लिए अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री।

जींद, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । उचाना उपमंडल कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में बुधवार को भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की। एसडीएम दलजीत सिंह, डीएसपी संजय कुमार भी इस दौरान मौजूद रहे। अधिकारियों से किन-किन गांव में जलभराव की स्थिति है, किस गांव में कितना नुकसान फसल को हुआ है सहित विभिन्न जानकारी विधायक ने लेने के साथ-साथ बीते दिनों समाधान शिविर में उनके समक्ष आई समस्याओं के समाधान को लेकर भी जानकारी ली। एसडीएम को विधायक ने निर्देश दिए कि उपमंडल कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाने के साथ-साथ हेल्पलाइन नंबर भी जारी करने को कहा ताकि किसी भी तरह की मदद एवं समस्या के बारे में लोग कॉल कर सकें। एसडीएम ने कहा कि कंट्रोल रूम बना कर यहां पर ड्यूटी भी कर्मचारियों की लगा दी जाएगी।

बाद में पत्रकारों से बातचीत में विधायक ने कहा कि प्राकृति आपदा से निपटने के लिए हमें तैयार रहना होगा। सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग की है। जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक कोई भी अधिकारी अपना स्टेशन नहीं छोड़ेगा इसको लेकर एसडीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए है। जहां-जहां जलभराव हुआ है वहां जल्द से जल्द पानी की निकासी के निर्देश दिए गए हैं। समाधान शिविर में जो भी शिकायतें आई थी उनको लेकर अधिकारियों से बातचीत हुई है तो पता चला है कि 90 प्रतिशत का समाधान हो चुका है। जो समस्याएं बाकी हैं उनका समाधान जल्द होगा। सरकार का उद्ेश्य है कि पक्ति में अंतिम में खड़े व्यक्ति को लाभ मिले।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top