Assam

ओलंपिक पदक विजेता शूटर मनु भाकर ने मां कामाख्या देवी का किया दर्शन-पूजन

कामाख्या देवी के दरबार में पहुँचीं ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर  गुवाहाटी, 3 सितम्बरः शक्ति पीठ कामाख्या में आज एक विशेष क्षण देखने को मिला, जब दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शूटर मनु भाकर माँ कामाख्या के दरबार में पहुँचीं। सुबह-सुबह मनु भाकर ने माँ कामाख्या के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और अपने भाव प्रकट किए। उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थान पर आकर उन्हें अपार ऊर्जा और सकारात्मकता का अनुभव हुआ। भकर का यह आगमन स्थानीय लोगों के लिए भी हर्ष का विषय रहा।  उल्लेखनीय है कि मनु भाकर आज भोगेश्वर बरुआ राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में भी भाग लेंगी। असम के इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में उनकी उपस्थिति से खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है।    ---------------

गुवाहाटी, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । कामाख्या देवी के दरबार में आज सुबह ओलंपिक पदक विजेता शूटर मनु भाकर पहुंचकर दर्शन एवं पूजन किया।

ज्ञात हो कि शक्ति पीठ कामाख्या धाम में आज एक विशेष क्षण देखने को मिला, जब दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शूटर मनु भाकर मां कामाख्या के दरबार में पहुंचीं। सुबह-सुबह मनु भाकर ने मां कामाख्या के दर्शन और पूजन कर आशीर्वाद लिया और अपने भाव प्रकट किए। उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थान पर आकर उन्हें अपार ऊर्जा और सकारात्मकता का अनुभव हुआ। भाकर का यह आगमन स्थानीय लोगों के लिए भी हर्ष का विषय रहा।

उल्लेखनीय है कि मनु भाकर आज भोगेश्वर बरुवा की जयंती पर आयोजित अभिरुचि खेल पुरस्कार समारोह में भी भाग लेने के लिए गुवाहाटी पहुंची हैं। असम के इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में उनकी उपस्थिति से खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। यह कार्यक्रम आज देर शाम को श्रीमंत शंकरदेव कला क्षेत्र में आयोजित होने जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top