West Bengal

सियालदह अदालत परिसर में हंगामा, भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने

कोलकाता, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा नेता राकेश सिंह की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को सियालदह अदालत परिसर में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखा टकराव देखने को मिला। स्थिति इस कदर तनावपूर्ण हो उठी कि पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड तक ध्वस्त कर दिए। दरअसल, मंगलवार रात पुलिस ने राकेश सिंह को टेंगरा इलाके से गिरफ्तार किया था। बुधवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया। जैसे ही पुलिस राकेश को अदालत परिसर में लेकर पहुंची, कांग्रेस समर्थक वहां पार्टी के झंडे लेकर जुटे। इसके कुछ ही देर पार भाजपा समर्थक भी वहां पहुंच गए। राकेश सिंह ने कार से उतरते समय हाथ उठाकर अपने समर्थकों का अभिवादन किया, जिसके बाद माहौल और गरमा गया।

भाजपा और कांग्रेस समर्थक एक-दूसरे पर आराेप लगाते हुए नारेबाजी की। इस बीच दोनों ओर से बैरिकेड धकेलकर आगे बढ़ने की कोशिश हुई।

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर बाद दोनों ओर से बैरिकेड तोड़ दिए गए। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती के बावजूद अदालत परिसर में कई बार तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हुई। ————————–

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top