Maharashtra

आबकारी विभाग ने ठाणे में डेढ़ करोड़ की नकली विदेशी शराब पकड़ी

Fake foreign liquor worth 1.5 crazed

मुंबई,,3 सितंबर ( हि. स.) । राज्य के आबकारी विभाग ने ठाणे के खारीगांव ने आज तड़के 6.20बजे ठाणे शहर की ओर जाने वाले मार्ग पर एक टेम्पो वाहन से एक करोड़ 56लाख 63हजार 800रुपए की नकली विदेशी ब्रांडेड कंपनी की शराब बरामद की है।ठाणे ईस्ट में स्थित आबकारी विभाग के ठाणे जिला अधीक्षक प्रवीण तांबे ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि ठाणे जिला आबकारी विभाग के निरीक्षक एम पी धनशेट्टी को खबर मिली थी कि खारीगांव से ठाणे जाने वाले मार्ग पर किसी वाहन से भारी मात्रा में नकली विदेशी ब्रांडेड कंपनी की शराब तस्करी कर लाई जा रही है ।इसके बाद आबकारी विभाग ठाणे की टीम के माध्यमिक निरीक्षक एन आर महाले ,एस आर मिसालें,के नेतृत्व में दस्ते के सहायक उप निरीक्षक बी जी थोरात सहायक उप निरीक्षक पी इस नागरे ने चॉकलेटी रंग के टेम्पो वाहन क्रमांक डीडी क्रमांक 01 ए 9017 की तलाशी लेने के बाद 1हजार 400 गोवा निर्मित विदेशी ब्रांडेड शराब के बॉक्स बरामद किए हैं।आबकारी विभाग के दस्ते ने फिलहाल टेम्पो वाहन चालक मोहम्मद शमशाद सलमानी को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।बताया जाता है कि यह कार्यवाही महाराष्ट राज्य आबकारी विभाग के आयुक्त मुंबई प्रसाद सुर्वे और संयुक्त आयुक्त प्रदीप पवार के मार्ग दर्शन में की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top