
जयपुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी ने संगठनात्मक मजबूती और प्रदेश में विस्तार के उद्देश्य से राष्ट्रीय प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज को राजस्थान का सहप्रभारी नियुक्त किया है।
प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस ने कहा कि घनेंद्र भारद्वाज के अनुभव से राजस्थान में संगठन विस्तार को नई गति मिलेगी तथा निकाय एवं पंचायत चुनावों की तैयारी को मजबूत दिशा मिलेगी।
राष्ट्रीय प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री “अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हे सौंपी है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। राजस्थान की जनता बदलाव चाहती है। भाजपा और कांग्रेस की जुगलबंदी से पूरा प्रदेश और देश त्रस्त है।उन्होंने कहा कि वे अगले 2-3 दिन में जयपुर पहुंचकर संगठनात्मक जिम्मेदारियों पर कार्य प्रारंभ करेगे। भाजपा और कांग्रेस के भ्रष्टाचार को जनता के सामने लाने तथा प्रत्येक बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने का काम कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)
