Uttar Pradesh

कोबरा के डसने से 11 वर्षीय बालिका की मौत, घर में मचा कोहराम

तीन फीट लंबे स्पेक्टिकल कोबरा को पकड़े हुए सर्पमित्र विवेक मिश्र।

– सर्पमित्र ने बोरी में छिपे जहरीले कोबरा को किया रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा

मीरजापुर, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कलां गांव में मंगलवार देर रात कोबरा के डसने से 11 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

कोठरा बस्ती निवासी संतलाल विश्वकर्मा की पुत्री प्रियंका (11) अपने पक्के मकान से बाहर निकल रही थी। दरवाजे के बाहर बैठे कोबरा ने अचानक उसके पैर में डस लिया। घबराई बालिका घर की ओर भागी तो सर्प उसके पैर से दब गया और दुबारा डस लिया। चीख सुनकर मां पार्वती मौके पर पहुंचीं, तब तक बालिका बेहोश होने लगी। परिजन झाड़ फूंक और दवा की कोशिश में उसे छतरिहा गांव ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही प्रियंका की मौत हो गई।

सूचना पर बुधवार सुबह पहुंचे गड़बड़ा धाम निवासी सर्पमित्र विवेक मिश्र ने कमरे में बोरी के पीछे छिपे करीब तीन फीट लम्बे स्पेक्टिकल कोबरा को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि यह प्रजाति अत्यंत जहरीली होती है और सर्पदंश की स्थिति में झाड़-फूंक में समय गंवाने के बजाय तत्काल अस्पताल ले जाना चाहिए।

घटना की जानकारी पाकर उपनिरीक्षक त्रिलोचन प्रताप सिंह व हेड कांस्टेबल मूलचंद वर्मा मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम प्रधानपति संजय सिंह ने स्वजनों को ढांढ़स बंधाते हुए शासन से हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया और एसडीएम लालगंज को सूचना दी।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top