
नालंदा,बिहारशरीफ 3 सितंबर (Udaipur Kiran) ।नालंदा के जिला पदाधिकारी द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज बुधवार को फ्लाइओवर के निर्माण कार्य प्रगति का निरीक्षण करते हुए यह निर्देश दिया गया है कि शेष बचे कार्यों को दीपावली तक समाप्त कर दी जाय अन्यथा विभाग के द्वारा विधिसम्मत कारवाई की जायेंगी।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि 57 स्पैन का ये फ़्लाइओवर ब्रिज एलआईसी से भरावपर तक और लहेरी थाना से शोगरा कॉलेज तक कालीकरण छोड़कर सारे कार्य पूर्ण हो चुके है। वहीं बीच में भरावपर से लहेरी थाना तक संकीर्ण होने के वजह से, संवेदक के द्वारा छोटी बड़ी सभी मशीनों द्वारा अथक प्रयासों के वाबजूद 5 गर्डर बीम लांच नहीं हो पाया है 171 बीम में 166 लांच हो गए हैं । जहां
दुकान और मकान की छती ना हो इसके लिए ऊपर में ही गर्डर बीम को कास्ट करने का निर्णय लिया गया है।इस मामले में संवेदक को नगर आयुक्त के द्वारा पांचों गर्डर बीम को एक साथ काम करने को निर्देशित किया गया है।इस संबंध में संवेदक ने बताया कि यह गर्डर बीम आर सीसी नहीं हैं पीएससी गर्डर है जिससे कंक्रीट हो जाने के 28 दिन पश्चात केबल डाल कर टेंशनिंग किया जाता है। वहीं तकनीकी प्रोसेस के वजह से फ्लाइओवर के शेष कार्य को समाप्त होने में दो महीने लगने की संभावना है। जल्द ही कार्य पूरा कर लिया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
