Uttrakhand

मनोरमा डाेबरियाल जयंती पर महिलाओं को किया सम्मानित

जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते लोग।

देहरादून, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिवंगत सांसद व देहरादून की पूर्व मेयर मनोरामा डोबरियाल शर्मा की जयंती पर बुधवार काे चौपाल कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

काफल चैप्टर ऑफ गढ़वाल की संयोजक व मनोरमा ड़ोबरियाल शर्मा मेमोरियल फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने भावपूर्ण श्रंद्धाजलि दी। उन्हाेंने कहा कि दिवंगत सांसद का उत्तराखण्ड़ की प्रथम महिला मेयर के रुप में देहरादून व उत्तराखण्ड़ को विश्व पटल पर पहचान दिलाने में अतुलनीय योगदान को याद किया गया। राज्यसभा चुने जाने के बाद उन्होंने अपने अल्पकाल में राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों को राज्यसभा में जोरदार ढ़ंग से उठाया, महिलाओं को संगठित करने में व राज्य की समस्याओं के संघर्ष के प्रतीक के रुप में उनको जाना जाता है।

कामरेड समर भंडारी ने कहा कि डोबरियाल शर्मा का राज्य निर्माण के लिए भी उनका योगदान हमेंशा याद रखा जाएगा। कामरेड जगदीश कुकरेती ने कहा कि उनका देहरादून को बी2 श्रेणी दिलाने में प्रथम एशियन मेयर्स कांफ्रेंस कराने में अहम् योगदान रहा। कार्यक्रम को कामरेड गिरधर पंडित ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर इन्दर सहगल, रेखा बत्रा, गुलिस्ता, अंशु गौतम, सुमित कौर, बलविंदर कौर, राजकुमारी, प्रीति नेगी, ममता रानी को शाल उड़ाकर, पुष्प प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य कामरेड समर भंडारी ने की व संचालन मोहन सिंह नेगी ने किया।

इस अवसर पर कामरेड सोहन सिंह रजवार, कॉमरेड सुरेंद्र सजवाण, अधिवक्ता प्रेम सिंह दानू, आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती, राकेश पंत, जनकवि सतीश धौलाखंडी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार बंगा, सरदार राजेंद्र सिंह घई, अमीर खान, राजेश रावत, प्रभात डंडरियाल, राजेश पंथरी, विशेष रुप से उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top