Uttrakhand

बुजुर्गों के बीच पहुंची पथरी पुलिस, जाना हालचाल

बुजुर्गों से हालचाल जानते पुलिसकर्मी

हरिद्वार, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर थाना पथरी पुलिस क्षेत्र में भ्रमण कर बुधवार को वरिष्ठ नागरिकों और बुजुर्गों के बीच पहुंची। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उनके हालचाल पूछे और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

पुलिसकर्मियों ने बुजुर्गों से उनके स्वास्थ्य, परिजनों की स्थिति और खाद्य सामग्री जैसी दैनिक जरूरतों के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्हें जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी तरह की समस्या या परेशानी आने पर तत्काल डायल 112 पर सूचना दें। पुलिस हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार है।

थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक समाज की धरोहर हैं। उनकी सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। ऐसे संवाद से न सिर्फ बुजुर्गों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि पुलिस और जनता के बीच भरोसा भी मजबूत होता है। क्षेत्र के कई बुजुर्गों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि नियमित मुलाकात से उन्हें सुरक्षा का अहसास होता है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top