Madhya Pradesh

सिवनीः भीमगढ बांध से चार गेट खोले गये, 21,000 घनफीट प्रति सेकंड की दर से बैनगंगा नदी में जल प्रवाहित

Seoni: Four gates of Bhimgarh Dam were opened today, water flows into Bainganga River at the rate of 21,000 cubic feet per second

सिवनी, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित संजय सरोवर परियोजना (भीमगढ़ बाँध) के जल‌द्वार बुधवार की सुबह 9 बजे खोले गये, जिसमें 21,000 घनफीट प्रति सेकंड (595 क्यूमेक्स) की दर से बैनगंगा नदी में प्रवाहित किया गया।

तिलवारा बांयी तट नहर संभाग केवलारी, जिला-सिवनी के कार्यपालन यंत्री पी.एन.नाग ने बताया कि भीमगढ़ बाँध का जलस्तर बुधवार सुबह 518.90 मी. तक पहुंच गया है। बाँध के जलस्तर को नियंत्रित करने बाँध का अतिरिक्त जल, जलाशय के गेट क्रमांक 4, 5, 6 एवं 7 से क्रमशः 1.00- 1.00 मी. एवं कुल 4.00 मी. सुबह के 9 बजे खोलकर 21,000 घनफीट प्रति सेकंड (595 क्यूमेक्स) की दर से बैनगंगा नदी में प्रवाहित किया जा रहा है। अधिक वर्षा होने की स्थिति में किसी भी समय गेट बढ़ाने की संभावना हो सकती है। जिसकी जानकारी कार्यपालन यंत्री ने कलेक्टर सिवनी (म.प्र.), कलेक्टर जिला- बालाघाट (म.प्र.), कलेक्टर , जिला- गोंदिया (महाराष्ट्र), कलेक्टर जिला- भंडारा (महाराष्ट्र) को दिया है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top