BUSINESS

मॉयल का अगस्त में 17 फीसदी सालाना वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 1.45 लाख टन उत्पादन

इस्‍पात मंत्रालय की ओर से मॉयल के जारी फोटो

नई दिल्‍ली, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी मैंगनीज ओर (इंडिया) लिमिटेड (मॉयल) ने अगस्त में अब तक का सर्वाधिक 1.45 लाख टन उत्पादन किया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 17 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी ने अगस्त में 1.13 लाख टन की बिक्री की है, जो सलाना आधार पर 25.6 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि है।

इस्‍पात मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि कंपनी ने अप्रैल-अगस्त 2025 के दौरान मॉयल ने 7.92 लाख टन उत्पादन के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया, जो सलाना आधार पर 9.3 फीसदी की वृद्धि है। इसके अलावा 50,621 मीटर अन्वेषणात्मक ड्रिलिंग सलाना आधार पर 8.6 फीसदी वृद्धि के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

मॉयल के सीएमडी अजीत कुमार सक्सेना ने अगस्‍त महीने के इस रिकॉर्ड प्रदर्शन के लिए टीम को बधाई दी और चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति में भी उत्पादन और बिक्री में वृद्धि हासिल करने के लिए उनके अथक प्रयासों की सराहना की है।

उत्पादन आंकड़ों की घोषणा के बाद मॉयल के शेयरों में 8.4 फीसदी की वृद्धि हुई और बीएसई पर यह 374.1 रुपये प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 7,359.04 करोड़ रुपये रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top