CRIME

24 किलो गांजा के साथ चार गिरफ्तार

गांजा के साथ गिरफ्तार चार आरोपित

कूचबिहार, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में कूचबिहार के घोक्साडांगा में पुलिस ने दाे महिला तस्कराें समेत चार लाेगाें काे गिरफतार कर 24 किलो गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

माथाभांगा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप गरई ने बताया कि घोक्साडांगा पुलिस ने मंगलवार देर रात माथाभांगा-2 के पारडुबी ग्राम पंचायत के मटियार कुठी निवासी श्यामल सरकार के घर पर छापेमारी कर चार पैकेटों में लगभग 24 किलो गांजा बरामद किया। उन्हाेंने बताया कि इस दाैरान दो महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियाें के नाम तापसी रॉय, मामनी बर्मन, देव सरकार और रिपन सरकार है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top