Jammu & Kashmir

गलक में भूस्खलन से सड़क कुछ घंटे तक बंद, जिला विकास परिषद ने जेसीबी मशीन से खोली।

जम्मू,, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

बिलावर के गलक इलाके में भूस्खलन के कारण सड़क एक तरफ से बंद हो गई थी, जिससे कुछ घंटों तक वाहनों की आवाजाही ठप रही। मौके पर पहुंचे जिला विकास परिषद के नारायण दत्त त्रिपाठी ने जेसीबी मशीन लगाकर सड़क को खोलवाया। उन्होंने बताया कि फिलहाल बड़ी गाड़ियों की आवाजाही बंद है और केवल छोटी गाड़ियां ही गुजर पा रही हैं।

नारायण दत्त त्रिपाठी ने ग्रिफ विभाग का धन्यवाद किया और कहा कि फौरन जेसीबी मशीन लगाकर सड़क खोल दी गई, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली। उन्होंने यह भी बताया कि दिलावर क्षेत्र ज्यादातर पहाड़ी इलाका है और मूसलाधार बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

त्रिपाठी ने लोगों से अपील की कि वे सरकार की सलाह का पालन करें, नदी और नालों के किनारे न जाएं और वाहन प्रयोग कम करें, ताकि सुरक्षा बनी रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top