Madhya Pradesh

प्रधानमंत्री को पहली स्वदेशी चिप भेंट किए जाने पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया अभिनंदन

सीएम मोहन यादव (फाइल फोटो)

भोपाल, 2 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को सेमीकॉन इंडिया-2025 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की पहली स्वदेशी चिप विक्रम 32- बिट प्रोसेसर भेंट किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने इस उपलब्धि में शामिल सभी व्यक्तियों का अभिनंदन किया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को भेंट की गई यह चिप आत्मनिर्भर भारत की गगनचुंबी उड़ान का जीवंत प्रमाण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए भारत में सेमीकंडक्टर क्रांति और डिजिटल इंडिया को गति प्रदान करने वाली अद्वितीय प्रतिभाओं पर सभी को गर्व है। इस तकनीक में आत्मनिर्भरता का नया युग है। साथ ही स्वदेशी को बढ़ावा देने की दिशा में यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है। प्रधानमंत्री का संपूर्ण मध्यप्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक अभिनंदन है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली में सेमीकॉन इंडिया- 2025 का उद्घाटन किया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top