
उज्जैन, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मंगलवार को संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय लेते हुए थाना महाकाल में पदस्थ रहे दिवंगत प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह रघुवंशी की 8 वर्षीय पुत्री इच्छा को आवेदन देने के सिर्फ 25 मिनट बाद ही बाल आरक्षक की नियुक्ति दे दी।
ज्ञात रहे कि देवेंद्रसिंह रघुवंशी का 17 मई को हृदयघात से निधन हो गया था। परिवार की आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा को देखते हुए मंगलवार को उनकी पत्नी अपनी पुत्री इच्छा के साथ एसपी ऑफिस पहुंची। यहां बाल आरक्षक की नियुक्ति का आवेदन सौंपा था।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
