
नागौर, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । नागौर के खरनाल स्थित वीर तेजाजी की जन्मस्थली पर तेजा दशमी के अवसर पर मंगलवार को श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा। सोमवार रात से जागरण के साथ ही मेले की शुरुआत हुई और मंदिर परिसर में ज्योत प्रज्ज्वलित कर औपचारिक शुभारंभ किया गया।
इस बार धर्मसभा आयोजित नहीं की गई, लेकिन राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल ने जनसभा को संबोधित किया। वे हेलीकॉप्टर से खरनाल पहुंचे और मंदिर के लिए 11 करोड़ रुपये की घोषणा की। वहीं, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा ने मंदिर में धोक लगाई और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने धर्म ध्वजा भेंट की।
मेले में पारंपरिक मारवाड़ी वेशभूषा में श्रद्धालु जत्थों के रूप में पहुंच रहे हैं। लोग मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर तेजाजी महाराज की ज्योत के दर्शन कर मन्नत मांग रहे हैं। खरनाल से नागौर तक साइकिल दौड़ का भी आयोजन होना है।
खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा पैतृक गांव पालड़ी व्यासा से समर्थकों के साथ पैदल यात्रा करते हुए खरनाल पहुंचे। मंदिर परिसर में तेजाजी का विशेष श्रृंगार किया गया है और मखाने का प्रसाद चढ़ाया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran)
