
वाराणसी, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । वाराणसी में मंगलवार की देर शाम के समय हुई बारिश में दक्षिणी विधानसभा के गढवासी टोला में भवन संख्या सीके 8/100 का एक हिस्सा गिर गया। स्थानीय लोगों के मौजूदगी में भवन का एक हिस्सा गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर विधायक डा नीलकंठ तिवारी, स्थानीय पार्षद कनकलता मिश्रा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ, पार्षद अभिजीत भारद्वाज पहुंच गए। विधायक डा नीलकंठ ने वहां नगर निगम एवं प्रशासनीय अधिकारियों को बुलाकर उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
