Jharkhand

श्‍याम मंदिर में हुआ 169 वां सुंदरकांड का पाठ

मंदिर परिसर में जुटे श्रद्धालुगण
मंदिर में बजरंग बली की तस्वीर

रांची, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्री श्याम मंदिर हरमू में श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से मंगलवार को 169वां श्री सुंदरकांड और श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस अवसर पर पूरा मंदिर परिसर में और देवता चित न धरही, हनुमत से ही सर्व सुख करहि के संगीतमय गायन और बजरंगबली के जयकारों से गूंज उठा।

कार्यक्रम की शुरुआत में राजेश ढांढनीया ने पूजन कराया। विजय जयसवाल और अलका जयसवाल ने बालाजी महाराज की अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित कर केसरिया पेड़ा, गुड़, चना और फल का भोग अर्पित किया।

पाठ वाचक मनीष सारस्वत और ओम शर्मा ने सहयोगियों संग ढोलक-ढपली की स्वर लहरियों पर श्री गणेश वंदना और फिर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। बीच-बीच में भजनों का गायन हुआ और भक्तजन पूरी तरह भक्ति रस में लीन रहे।

श्री सुंदरकांड के संगीतमय पाठ के बाद पुनः हनुमान चालीसा पाठ कर महाआरती की गई और उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। प्रसाद सेवा में श्रवण ढांढनिया, पुष्पा देवी पोद्दार, मुकेश मित्तल और राजेश जायसवाल सक्रिय रहे।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, निवर्तमान महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, उपाध्यक्ष श्रवण ढांढनिया सहित अन्‍य श्रद्धालु मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top