
जोधपुर, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार ने एनडीपीएस मामलों की सुनवाई के लिए जोधपुर स्थित विशेष न्यायालयों में राज्य सरकार की ओर से पैरवी करने के लिए नए विशिष्ट लोक अभियोजकों की नियुक्ति की है। इस आदेश के तहत अधिवक्ता गोविन्द लाल जोशी को एनडीपीएस न्यायालय जोधपुर प्रथम का विशिष्ट लोक अभियोजक एवं अधिवक्ता मनोहर लाल पालीवाल को एनडीपीएस न्यायालय संख्या 2 जोधपुर का विशिष्ट लोक अभियोजक नियुक्त किया है।
िवधि एवं विधिक कार्य विभाग के शासन सचिव सुरेश चंद्र बंसल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। मूलत::जोधपुर जिले के मथानियां गांव के निवासी जोशी पूर्व में नगर निगम जोधपुर, जोधपुर विकास प्राधिकरण और अन्य कई विभागों के पैनल लॉयर रह चुके है वे वर्तमान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के भी पेनल अधिवक्ता है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
