CRIME

चार धाम यात्रा के लिए टिकट बुक करवाने के नाम पर बुलाकर ट्रैवल एजेंट के साथ लूटपाट

गौतम बुद्ध नगर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । टूर ट्रेवल का काम करने वाले दो लोगों को चार धाम यात्रा के लिए टूर पैकेज बुक कराने के नाम पर तीन बदमाशों ने सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन के पास बुलाया। बदमाशों ने उन्हें अपनी थार जीप में बैठाकर उनके साथ मारपीट की और उनके पास रखा हुआ लैपटॉप, पर्स, नकदी, आदि लूट लिया। पीड़ित ने बीती रात को घटना की शिकायत थाना सेक्टर 142 पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रवीण वर्मा ने बताया कि उनका सेक्टर 62 में टूर और ट्रेवल्स का व्यापार है। पीड़ित के अनुसार उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया। उसने चार धाम यात्रा के लिए टूर पैकेज बुक कराने की बात की। आरोपितों ने सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन के पास उन्हें बुलाया। पीड़ित के अनुसार वह अपने एक सहकर्मी के साथ सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे। आरोपित उन्हें वहां पर मिले। वे लोग एक काले रंग के बिना नंबर प्लेट की थार जीप में सवार थे। पीड़ित के अनुसार आरोपितों ने उनसे कहा कि जीप में बैठकर बात करते हैं। आरोपित और उसका सहकर्मी उनकी जीप में बैठ गए। कुछ दूर ये लोग थार जीप चलाते रहे। बाद में उनके साथ मारपीट कर उनका लैपटॉप, पर्स, 20 हजार रुपये नकद तथा बैंक के एटीएम कार्ड आदि लूट लिया। उन्हें गाड़ी से नीचे उतार दिया। इस बाबत पूछने पर थाना सेक्टर 142 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित ने बीती रात को इस मामले में शिकायत दी है। उसने आरोप लगाया है कि थार सवार लोगों ने उसका लैपटॉप, मोबाइल फोन, नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top