HimachalPradesh

केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं आईआरबी सकोह के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर

एमओयू पर हस्ताक्षर करने के बाद सीयू के कुलपति और पुलिस के अधिकारी।

धर्मशाला, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला एवं द्वितीय भारतीय रिज़र्व बटालियन सकोह के बीच मंगलवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य शिक्षा, अनुसंधान, खेल, कला एवं मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है। समझौते के अंतर्गत विश्वविद्यालय और बटालियन के बीच विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आदान–प्रदान किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त दोनों संस्थान संयुक्त रूप से सेमिनार, कार्यशालाएं, खेल प्रतियोगिताएं तथा सामाजिक कल्याण से जुड़ी गतिविधियां भी आयोजित करेंगे। केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के कुलपति प्रो. (डा) सतप्रकाश बंसल की उपस्थिति में द्वितीय भारतीय रिज़र्व बटालियन सकोह के समादेशक डॉ. खुशहाल शर्मा एंव केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के कुलसचिव प्रो. (डा) नरेंद्र कुमार सांख्यान ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। दोनों ही संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनकर सहयोग और साझेदारी की इस पहल का स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान डा. खुशहाल शर्मा ने कहा कि यह समझौता न केवल शैक्षणिक और पेशेवर कौशल के विकास में सहायक होगा बल्कि पुलिस बल एवं विश्वविद्यालय समुदाय के बीच सहयोग और संवाद की नई संभावनाएं भी खोलेगा।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top