Madhya Pradesh

शिवपुरी: अपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े युवक व लड़की के साथ पार्टी करते वीडियो बनाने वाला एएसआई सस्पेंड

एएसआई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

शिवपुरी, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्ररदेश के शिवपुरी जिले के भौंती थाने में पदस्थ एएसआई जितेन्द्र जाट को गुंडा लिस्ट में शामिल युवक और लड़की के साथ रील बनाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एएसआई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने निलंबन की कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। जो वीडियो वायरल हुआ है इसमें शाका जेल से फरार, पीछे घूमे पीसीआर…गाना बज रहा है।

पार्टी करते और लड़की ले रही हैं सेल्फी-

बताया जाता है कि जिले के भौंती थाने में पदस्थ एएसआई जितेंद्र जाट का एक वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में एएसआई एक कमरे में एक लड़की और एक आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति के साथ पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लड़की सेल्फी लेते हुए वीडियो बना रही है, जबकि एएसआइ जितेंद्र जाट बैंक ग्राउंड में बज रहे गाने पर डांस की मुद्राएं करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

एसपी ने की कार्रवाई- जांच के निर्देश-

इस वीडियो को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने संज्ञान में लेकर, एएसआइ जितेंद्र जाट के व्यवहार को अमर्यादित एवं सेवा नियमों के विपरीत बताते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने मामले की जांच के निर्देश जारी किए हैं।

राखी बांधने घर आई थी तब बनाया वीडियो-

पहला वाला वीडियो वायरल होने के बाद एक दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया में आया जिसमें उक्त युवती एएसआई को राखी बांध रही है। वहीं दूसरी ओर एसआई जितेन्द्र जाट का कहना है कि एक साल पहले भौंती थाना क्षेत्र में कुएं से युवक-युवती के शव बरामद हुए थे। उस समय मौके पर एक युवती मिली थी, जिसने पुलिस कार्रवाई में सहयोग किया था। बाद में जन्माष्टमी के मौके पर वह युवती अपने साथी के साथ राखी बांधने उनके घर आई थी और तभी उसने यह वीडियो बना लिया था। पहला वाला वीडियो वायरल होने के बाद एक दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया में आया जिसमें उक्त युवती एएसआई को राखी बांध रही है।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top