HEADLINES

दो वोटर आईडी रखने के आरोप में पवन खेड़ा को चुनाव आयोग का नोटिस

नई दिल्ली, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पर दिल्ली के दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के आरोप में उन्हें नोटिस जारी कर 08 सितंबर तक जवाब दाखिल करने को कहा है।

दिल्ली के राज्य निर्वाचक अधिकारी कार्यालय के नोटिस के मुताबिक पवन खेड़ा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के काकानगर और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के निजामुद्दीन ईस्ट में मतदाता के तौर पर पंजीकृत हैं। नोटिस में कहा गया है कि जनप्रतिनिधि कानून-1950 के तहत एक से अधिक स्थानों पर पंजीकरण कराना अपराध है। इस संबंध में सोमवार, 8 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे तक जवाब दाखिल कर अपना पक्ष स्पष्ट करें।

इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी ने पवन खेड़ा पर दो मतदाता पहचान पत्र होने का आरोप लगाया था। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि राहुल गांधी के करीबी पवन खेड़ा के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं। एक पहचान पत्र विधानसभा जंगपुरा का है और दूसरा विधानसभा नंबर 40 का है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top