BUSINESS

अप्रैल-अगस्त में वाणिज्यिक खदानों से कोयला उत्पादन 11.9 फीसदी बढ़ा

कोयला उत्‍पादन के जारी लोगो का फोटो
कोयला उत्‍पादन के जारी लोगो का फोटो

नई दिल्‍ली, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । देश में कोयला के उत्‍पादन में निरंतर बढ़ोत्‍तरी दर्ज हो रही है। चालू वित्त वर्ष 2025-26 के अप्रैल से अगस्त के दौरान भारत की कैप्टिव और वाणिज्यिक खदानों से कोयला उत्पादन में पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 11.88 फीसदी की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि इन पांच महीनों के दौरान खदानों से कोयले का प्रेषण 9.12 फीसदी बढ़ा है।

कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि इस वर्ष अगस्त महीने के दौरान कैप्टिव और वाणिज्यिक खदानों से कोयला का उत्पादन 14.43 मिलियन टन (एमटी) दर्ज किया गया, जबकि प्रेषण 15.07 मिलियन टन (एमटी) तक पहुंच गया। ये सकारात्मक रुझान पूरे क्षेत्र में परिचालन दक्षता में वृद्धि और खनन क्षमता के अधिक प्रभावी उपयोग का संकेत देते हैं।

मंत्रालय ने भारत में कैप्टिव और वाणिज्यिक कोयला खनन की क्षमता का पूर्ण उपयोग करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। कोयला मंत्रालय ने कहा कि कोयला उत्पादन में वृद्धि से बिजली उत्पादन, इस्पात निर्माण और सीमेंट उत्पादन जैसे प्रमुख उद्योगों को कोयले की विश्वसनीय आपूर्ति सुनिश्चित होती है, जिससे भारत के औद्योगिक बुनियादी ढांचे की रीढ़ मजबूत होती है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top