Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ : आगामी 24 घंटों में बस्तर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी

बस्तर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी

जगदलपुर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में दक्षिणी और मध्य छत्तीसगढ़, विशेषकर बस्तर संभाग में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसमें गरज-चमक और बिजली गिरने की भी संभावना शामिल है।

मौसम विभाग के अनुसार यह अलर्ट बस्तर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव,नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा के लिए जारी किया गया है। इन जिलों में तेज और वज्रपात सहित बारिश की आशंका जताई गई है । मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के नागरिकों एवं स्थानीय प्रशासन को सलाह दी गई है कि वे खुले स्थानों, नदी-नालों और कमजोर संरचनाओं से दूर रहें; साथ ही सभी आपातकालीन प्रक्रियाओं और राहत व्यवस्थाओं को सक्रिय रखें। बचाव अभियान, राहत शिविर, मेडिकल टीम और प्रशासनिक प्रयासों को सक्रिय रखा जाए ताकि किसी भी विपदा की स्थिति में समय पर प्रभावी प्रतिक्रिया संभव हो सके।

उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त को बस्तर संभाग में मानसूनी बारिश ने जबरदस्त तबाही मचाई थी, बस्तर संभाग के बस्तर जिले के मांदर गांव में भारी बारिश से 25 से अधिक मकान धराशायी हो गए, 85 से अधिक मकानों को व्यापक नुकसान हुआ है, खेतों में फसल और मवेशियों का भी नुकसान हुआ है। बस्तर संभाग में पहली बार हेलिकाप्टर का उपयोग बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में किया गया, जिनसें कई जिंदगियों का बचाया जा सका। लोगों ने बताया कि वर्ष 1931 के बाद ऐसी भीषण बाढ़ इस बार सिर्फ 2025 में आई है। बस्तर, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में बाढ़ और बारिश का व्यापक प्रभाव पड़ा, सड़को का संपर्क टूट गया और निर्दिष्ट इलाकों में राहत शिविर स्थापित किए गये।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top