Uttar Pradesh

बुढ़वा मंगल पर सकंट माेचन हनुमान मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

पंचमुखी पनकी हनुमान मंदिर में आरती उतारते महंत
लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते श्रद्धालु

कानपुर, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । बुढ़वा मंगल के अवसर पर उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के तमाम हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी। मंदिरों में मंगला आरती के बाद से दर्शन के लिए पट खोल दिए गए। भक्त लंबी-लंबी लाइनों में लगकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए। पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, नेहरू नगर स्थित बाला जी मंदिर, नील वाली गली स्थित बाला जी इत्यादि मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर कमेटियों और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में मंगला आरती के बाद से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। लंबी-लंबी कतारों में लगे श्रद्धालु बाबा के जयकारों के साथ अपनी-अपनी बारी का इंतज़ार करते हुए नजर आए। बताते चलें कि कानपुर में सुबह से ही गरज के साथ भारी बारिश भी देखने को मिली, लेकिन इस बारिश का भक्तों पर कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला। बल्कि भक्त लाइनों में डटे रहे।

पनकी मंदिर के महंत कृष्ण दास ने मंगलवार को बताया कि बुढ़वा मंगल के अवसर पर प्रांगण में सुबह से ही भक्ताें का तांता लगा हुआ है।सभी काे बारी से दर्शन करने का अवसर मिल रहा है। श्रद्धालुओं काे किसी भी प्रकार की काेई समस्या न हाे इसके लिए मंदिर प्रबंधन ओर से सारे इंतजाम किए गए हैं।

भक्तों के लिए बैरिकेटिंग भी लगाई गयीं हैं, जिनके जरिये महिलाएं व पुरुष अलग-अलग लाइनों में लगकर दर्शन प्राप्त कर रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन भी पूरा सहयोग कर रहा है। दर्जनों कैमरों के जरिये चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।————-

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top