
जैसलमेर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और एमपी कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी मंगलवार को जैसलमेर पहुंचे। वे जयपुर से विशेष विमान से सिविल एयरपोर्ट पहुंचे। सिविल एयरपोर्ट पर उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
जैसलमेर एयरपोर्ट पर पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद, पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर व अंजना मेघवाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। जैसलमेर एयरपोर्ट पर वे सड़क मार्ग द्वारा कर्नल सोनाराम चौधरी के पैतृक गांव मोहनगढ़ पहुंचे जहां कर्नल सोनाराम को सबने श्रद्धांजलि दी।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर
