Bihar

बिहपुर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में विकास की कवायद शुरू

स्थल निरीक्षण करते विधायक

भागलपुर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के‌ बिहपुर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में विकास को लेकर विभिन्न कार्य की प्राथिमक पहल शुरू हो गयी है। वहीं झंडापुर पूर्वी केबिन से अरसंडी ढाला तक रेलवे रैक प्वाईंट बनेगा। मंगलवार को वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर कार्य,आईओडब्लू थाना बिहपुर चंदन कुमार से बिहपुर विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक ईं.शैलेंद्र ने फोन पर बात कर जरूरी जानकारी लिया।

फाेन पर हुई बातचीत के बाद विधायक ने बताया कि झंडापुर पूर्वी केबिन से अरसंडी ढाला तक रेलवे रैक प्वाईंट निर्माण को लेकर स्थलीय विजीवलिटी रिपोर्ट,उपयोगिता प्रमाण वरीय पदाधिकारी, कार्यालय को भेजी जा चुकी है। विधायक उस स्थल पर भी पहुंचे। जहां बिहपुर में रैक प्वाइंट का निर्माण होगा। बताया गया कि रैक प्वाईंट समेत बिहपुर स्टेशन विकास संबधित विभिन्न कार्य करीब सौ करोड़ की लागत से होगा।

उल्लेखनीय है कि विधायक ने जीएम से बिहपुर को अमृत भारत योजना में शामिल करने, यहां इन वर्ड/आउट वर्ड माल सेवा को पुनः चालू करने, रेल रैक प्वाईंट स्थापित करने सहित कई मांग किया था। विधायक शैलेंद्र बीते 13 जून को ईस्ट सेंट्रल/ईसी रेलवे के जीएम छत्रशाल सिंह मिले थे।

जीएम श्री सिंह ने पत्र के द्वारा विधायक को बताया था कि थाना बिहपुर स्टेशन का उन्नयन विकास तथा सौंदर्यीकरण के लिए अमृत भारत योजना में शामिल करने के संबंध में आपके द्वारा वर्णित बिंदुओं पर यथोचित कार्रवाई की जाएगी। इधर विधायक शैलेंद्र ने बताया कि जल्द ही जनहित में कई ट्रनों का ठहराव भी शुरू हो जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top