Haryana

सिरसा: एसडीएम ने दिए बरसाती पानी निकासी के प्रबंध बढ़ाने के निर्देश

सिरसा शहर का दौरा करते एसडीएम।

सिरसा, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरसा के एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बरसाती पानी की निकासी को लेकर मंगलवार को शहरी क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने सिरसा शहर के सुरखाब चौक, कंगनपुर रोड, गोल डिग्गी का दौरा कर नगर परिषद व जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को बरसाती मौसम में जल भराव रोकने को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात होने के बाद जितनी जल्दी हो सके, उतनी देर में पानी निकासी की व्यवस्था सही होनी चाहिए, अधिकारी यह भी जांच लें कि कोई भी पंप सैट या मोटर खराब न हो। प्रत्येक पंप सैट को बरसात होते ही चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पानी निकासी प्राथमिकता के साथ करें और कहीं पर कोई रुकावट आती है तो उसे तत्काल दूर करें।

उन्होंने कहा कि समय पूर्व किए गए पुख्ता प्रबंध से ही पानी निकासी जल्द हो सकती है। दोनों विभागों के अधिकारियों को तालमेल के साथ काम करने और हर रोज फील्ड में पहुंच कर पानी निकासी संबंधी अपडेट देने के निर्देश दिए। एसडीएम ने इससे पहले सोमवार सायं जनता भवन रोड, केंद्रीय विद्यालय कंगनपुर रोड क्षेत्र, सूरतगढ़िया चौक, सुरखाब चौक व सदर बाजार का दौरा किया था।

उल्लेखनीय है कि शहर के निचले इलाकों में बरसाती पानी भरा हुआ है और लोगों को भारी परेशानी हो रही है। कई घरों में पानी भी घुस गया है। सीवरेज ओवरफ्लो हो गए हैं और गंदा पानी सडक़ों पर बह रहा है। बरसात के कारण सडक़ों की हालत भी जर्जर हो गई है। वाहन चालकों को काफी दिक्कतें आ रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top