नारनाैल, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । नारनौल में निजामपुर के पास सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हिसार के गांव घुढ़साल निवासी 22 वर्षीय रवि कुमार के रूप में हुई है। वह एक सर्वे एजेंसी में मैनेजर के पद पर कार्य करता था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक के मित्र जितेंद्र शाहू ने बताया कि हिसार में आदमपुर के गांव घुढ़साल निवासी 22 वर्षीय रवि कुमार यहां एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्य करता था। सोमवार देर शाम को वह बाइक पर सवार होकर किसी काम से निजामपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान जिओ पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन के वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घायल युवक को आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से नारनौल के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को नागरिक अस्पताल नारनौल में शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
