Haryana

हिसार : इंडोनेशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगी हकृवि की छात्रा किरण

कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज के साथ छात्रा किरण व अन्य अधिकारी

हिसार, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की छात्रा किरण 24वें

अंतरराष्ट्रीय छात्र शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया जाएंगी। यह शिखर

सम्मेलन इंडोनेशिया की बोगर में 3 से 6 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने मंगलवार काे छात्रा को चयन के लिए बधाई देते

हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कुलपति प्रो कम्बोज ने बताया कि विश्वविद्यालय

के लिए यह गर्व की बात है। हमारे छात्र और छात्राएं लगातार वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा

का प्रदर्शन कर रहे हैं।

इंदिरा चक्रवर्ती सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता

डॉ. अतुल ढींगड़ा ने बताया कि किरण सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में बीएससी अंतिम

वर्ष की छात्रा है। उन्होंने बताया कि टोक्यो कृषि विश्वविद्यालय द्वारा इंडोनेशिया

के बोगर स्थित आईपीबी विश्वविद्यालय में खाद्य, कृषि और पर्यावरण पर 24वें अंतरराष्ट्रीय

छात्र शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

स्नातकोत्तर शिक्षा अधिष्ठाता डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि इस शिखर सम्मेलन

में दुनिया भर के 19 देशों के 23 विश्वविद्यालयों से 26 प्रस्तुतकर्ता चुने गए हैं।

शिखर सम्मेलन में विद्यार्थी अपने-अपने समुदायों के सामने आने वाली समस्याओं से निपटने

के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा के लिए शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। उन्होंने बताया

कि 24वें शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय युवा नेतृत्व वाले नवाचार और एक स्थाई भविष्य

की दिशा में सामुदायिक सशक्तिकरण होगा।

अंतरराष्ट्रीय मामलों की प्रभारी डॉ. आशा क्वात्रा ने बताया कि छात्रा किरण

सतत पोषण-कुपोषण की रोकथाम और सामुदायिक सशक्तिकरण के उपाय के रूप में बाजरा विषय पर

अपना शोध प्रस्तुत करेंगी। जिसमें पोषण संबंधी चुनौतियों का समाधान करने और स्थानीय

समुदायों को सशक्त बनाने में पारंपरिक, जलवायु अनुकूल फसलों के महत्व पर प्रकाश डाला

जाएगा। समन्वयक डॉ. मंजूनाथ भी इस कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top