
हिसार, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर के होली एंजेल स्कूल स्थित आरआर स्विमिंग क्लब
के तैराकों ने हाल ही में आयोजित सहोदय प्रतियोगिता और जिला स्विमिंग प्रतियोगिता में
शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट सफलता हासिल की। क्लब के
प्रतिभाशाली तैराकों ने कई इवेंट्स में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए।
स्वतंत्र ने बैकस्ट्रोक में प्रथम और द्वितीय स्थान तथा इंडिविजुअल मेडले में
द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं माहिरा सिंह ने रिले और बटरफ्लाई में क्रमशः प्रथम
और द्वितीय स्थान अर्जित किए। सोनाक्षी ने रिले और ब्रेस्ट स्ट्रोक में प्रथम और द्वितीय
स्थान हासिल किए जबकि प्रत्याशा ने रिले और बटरफ्लाई स्ट्रोक में प्रथम स्थान प्राप्त
किया। वीनस ने बटरफ्लाई और रिले में द्वितीय और तृतीय स्थान, अबीश ने बैकस्ट्रोक और
इंडिविजुअल मेडले में द्वितीय और तृतीय स्थान, और सौम्या ने ब्रेस्ट स्ट्रोक में प्रथम
स्थान प्राप्त किया। आरोही ने फ्रीस्टाइल और रिले में प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया जबकि
अरियाना ने बटरफ्लाई स्ट्रोक में द्वितीय स्थान हासिल किया। ओजस्वी ने बैकस्ट्रोक के
सभी इवेंट्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया और अनुष्का ने फ्रीस्टाइल में तृतीय स्थान
पाया।
दीक्षित ने अपने आयु वर्ग में बेस्ट स्वीमर का खिताब जीता, सभी इवेंट्स में प्रथम
स्थान प्राप्त कर। दिव्यांशिका ने बटरफ्लाई स्ट्रोक में प्रथम और फ्रीस्टाइल में द्वितीय
स्थान, कीर्ति मलिक ने फ्रीस्टाइल में तृतीय स्थान, और दैविक ने फ्रीस्टाइल और रिले
में प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल किए। कर्तव्य ने रिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया,
कबीर कुंडू ने फ्रीस्टाइल और ब्रेस्ट स्ट्रोक में प्रथम और द्वितीय स्थान, रितिक ने
फ्रीस्टाइल में प्रथम और द्वितीय स्थान, हार्दिक ने रिले में प्रथम स्थान, देवेन ने
बैकस्ट्रोक में द्वितीय स्थान, विराज अहलावत ने फ्रीस्टाइल, बटरफ्लाई और रिले में प्रथम
स्थान, रितेश ने बैकस्ट्रोक में द्वितीय स्थान, देवेन दूहन ने रिले और बैकस्ट्रोक में
प्रथम और द्वितीय स्थान, अन्वी ने बैकस्ट्रोक में द्वितीय और तृतीय स्थान, आकर्षा ने
ब्रेस्ट स्ट्रोक में द्वितीय स्थान और अरमान मलिक ने बैकस्ट्रोक में तृतीय स्थान प्राप्त
किया।
आरआर स्विमिंग क्लब पिछले 11 वर्षों से हिसार में बच्चों के तैराकी के सुनहरे
भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस क्लब की सफलता का श्रेय क्लब
के संस्थापक स्विमिंग कोच स्व. महेंद्र सिंह राणा को जाता है, जिन्होंने हरियाणा स्पोर्ट्स
डिपार्टमेंट में 30 वर्षों तक स्विमिंग कोच के रूप में अपनी सेवाएं दीं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
