CRIME

वाहन चोरी के मामले में दो गिरफ्तार

गुवाहाटी, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की वशिष्ठ और जोराबाट पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर चोरी की बोलोरो पिकअप (एएस-11क्यूसी-4907) समेत दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हमें सूचना मिली है कि उत्तर गुवाहाटी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत राहधला साइड से एक बोलेरो मैक्स पिकअप (सफ़ेद रंग, कंटेनर बॉडी) चोरी हो गई है।

सूचना मिलने पर बशिष्ठ पुलिस थाना और जोराबाट पुलिस चौकी की एक टीम ने संयुक्त रूप से पंद्रह माइल के बर्नीहाट में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान चोरी के वाहन का पता लगाकर उसे बरामद कर लिया गया।

अभियान के दौरान दो चोरों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार चोरों की पहचान चंदन राजबंशी (25, बाइहाटा चरियाली) और मानब डेका (23, पंद्रह माइल, बर्नीहाट) के रूप में की गई है। इस मामले में आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन को सूचित कर दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top