Jammu & Kashmir

लगातार बारिश से हो रहे नुकसान के बाद डीसी कठुआ ने सरकारी भवनों की सुरक्षा जाँच के दिए आदेश

After the damage caused by continuous rain, DC Kathua ordered security check of government buildings

कठुआ, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला कठुआ में हाल ही में हुई भारी बारिश और बुनियादी ढाँचे को होने वाले नुकसान के खतरे को देखते हुए डीसी कठुआ ने जिले के सभी सरकारी भवनों की तत्काल सुरक्षा जाँच के निर्देश दिए हैं। इस आदेश में स्कूल भवन, स्वास्थ्य संस्थान, कॉलेज भवन, अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) शामिल हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उपयोग में लाने से पहले ये ढाँचे सुरक्षित हैं।

आदेश के अनुसार सभी जिला प्रमुखों को ऐसी इमारतों के संचालन से पहले सुरक्षा जाँच की निगरानी करनी होगी। शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों को, क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारियों (जेडईओ) के साथ समन्वय में, कक्षाएं फिर से शुरू करने से पहले सुरक्षा जाँच पूरी करने का निर्देश दिया गया है, जबकि मुख्य शिक्षा अधिकारी स्कूलों के लिए इस प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिले के सभी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र भवनों की जाँच सुनिश्चित करने का भी काम सौंपा गया है। इस पहल का उद्देश्य बारिश से होने वाले संरचनात्मक नुकसान से उत्पन्न होने वाले खतरों को रोककर छात्रों, कर्मचारियों और आम जनता के जीवन की रक्षा करना है। उपायुक्त ने सभी संबंधितों के कल्याण के लिए आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने पर बल दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top