Chhattisgarh

मां दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा में 365 दिन नि:शुल्क अन्नपूर्णा भंडारा का शुभारंभ नवरात्र से

365 दिन अन्नपूर्णा भंडारा मां दंतेश्वरी ज्योति कलश भवन में बैठक

दंतेवाड़ा , 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय के रियासत कालीन मां दंतेश्वरी मंदिर में अब 365 दिन नि:शुल्क अन्नपूर्णा भंडारा शुरू होने जा रहा है। इस योजना का शुभारंभ नवरात्र से किया जाएगा, जिसके बाद रोजाना सुबह से शाम तक भक्तों और जरूरतमंदों को भोजन मिलेगा।

मंदिर समिति ने समाज सेवियों और व्यापारियों के सहयोग से यह व्यवस्था बनाई है, समिति का कहना है कि कोई भी व्यक्ति अब यहां भूखा नहीं लौटेगा। श्रद्धालुओं ने इस निर्णय का स्वागत किया है, और इसे सेवा का बड़ा कार्य बताया है। मंदिर समिति भंडारे की व्यवस्था के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं। भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन भी सहयोग करेगा। मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है, इस पहल को लेकर पूरे शहर में उत्साह देखा जा रहा है।

मां दंतेश्वरी ज्योति कलश भवन में मंगलवार काे आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में दंतेश्वरी मंदिर के मुख्य पुजारी विजेंद्र जिया और शिवानंद आश्रम गुमरगुंडा के स्वामी विशुद्धानंद सरस्वती की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया। बैठक में जिले के सभी समाज प्रमुखों ने विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से इस भंडारे की शुरुआत को मंजूरी दी। इस पहल को मूर्त रूप देने के लिए मंदिर समिति और कलेक्टर से चर्चा कर अनुमति ली जाएगी। यह पहल आस्था, सेवा और सहयोग का प्रतीक बनेगी आगामी शारदीय नवरात्रि से इस भंडारे की शुरुआत होगी। मां दंतेश्वरी अन्नपूर्णा भोग भंडारा का उद्देश्य मंदिर में आने वाले भक्तों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराना है। यह पहल न केवल भक्तों की सेवा करेगी, बल्कि सामाजिक एकता और सहयोग को भी प्रोत्साहित करेगी। इस भंडारे में देश भर के लोग दान के माध्यम से सहयोग कर सकेंगे। कोई भी व्यक्ति अपने जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ, मांगलिक कार्यों या श्रद्धा के रूप में अन्न दान कर सकता है। यह पहल सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने का एक अनूठा प्रयास है, जिसमें हर व्यक्ति अपनी इच्छानुसार योगदान दे सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top