Uttar Pradesh

बिजनौर पुलिस लाइन में सिपाही ने खाया जहरीला पदार्थ

अस्पताल के बाहर लगी भीड़

बिजनौर, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने मंगलवार काे पारिवारिक कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की, जहां सुसाइड नोट बरामद हुआ।

एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि 2021-22 बैच का सिपाही अमित बुलंदशहर जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह नजीबाबाद में किराए के कमरे में रहता था। मंगलवार को मकान मालिक से पता चला कि सिपाही अमित ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।

पूछताछ में सिपाही ने जहरीला पदार्थ खाने की बात स्वीकार की है। तलाशी में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने पारिवारिक और कुछ निजी कारणों से जहर खाने की बात कही है। सिपाही को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। परिजनों को घटना की जानकारी देकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

————-

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top