Bihar

नालंदा जिले में 183 छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए लगाई गई वैक्सीन

कैंप में टीकाकरण करते अधिकारी

नालंदा,बिहारशरीफ 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । नालंदा जिला टीकाकरण अधिकारी और इनर व्हील क्लब ऑफ़ बिहारशरीफ के संयुक्त प्रयास से मंगला स्थान स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल में आज मंगलवार को बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाया गया।

टीकाकरण पदाधिकारी ने बताया कि यह घातक बीमारी है, जिससे बचाव के लिए यह वैक्सीन अनूठी पहल के तहत दी गई।इस अवसर पर लगभग 183 छात्राओं को वैक्सीन दी गई है।इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष रश्मि रानी ने कहा कि उनका उद्देश्य हर युवा पीढ़ी को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक करना और इसके बचाव के उपाय बताना है।

उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे अपनी बेटियों को एचपीवी वैक्सीन लगवाएं जो लगभग 98% तक सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा प्रदान करती है।जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेंद्र चौधरी ने बताया कि जिले के 33 सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में अब तक टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है और यह पूरी तरह सुरक्षित है।इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की पूर्वाध्यक्ष रचना दिनेश, मंजू प्रकाश सचिव कुमारी रश्मि, कोषाध्यक्ष सुनीता सिंह और सैकड़ों छात्राएं भी मौजूद थी।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top