
गुरुग्राम, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर में सामान्य से अधिक मात्रा में हो रही भारी बरसात के बीच जिला प्रशासन शहर के मौजूदा हालात पर निरंतर नजर बनाए हुए है। जिला उपायुक्त अजय कुमार के दिशा-निर्देश पर बादशाहपुर के एसडीएम संजीव सिंगला ने मंगलवार को एसपीआर रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों से बातचीत की तथा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने स्पष्ट किया कि बरसात के कारण उत्पन्न स्थिति पर प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि एसपीआर रोड पर जहां-जहां जाम या अव्यवस्था की संभावना थी, वहां ट्रैफिक पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तुरंत नियंत्रण किया। अब इस मार्ग पर यातायात सामान्य रूप से संचालित हो रहा है और लोगों को राहत मिली है। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्थान पर जलभराव या ट्रैफिक जाम की स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो, इसके लिए मौके पर मौजूद टीमें मुस्तैदी से ड्यूटी निभाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन मौजूदा हालात पर पैनी नजर रखे हुए है और किसी भी आपात परिस्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस का संयुक्त प्रयास है कि नागरिकों को भारी बरसात के बावजूद न्यूनतम असुविधा का सामना करना पड़े।
(Udaipur Kiran)
