
फरीदाबाद, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने खाताधारक को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि साइबर थाना सैंट्रल में न्यू भूड कॉलोनी, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास किसी ने मीडिया कर्मी बनकर कॉल किया और कहा कि किसी लडक़ी के साथ शिकायतकर्ता की एक गलत वीडियो उसके पास है, अगर वीडियो डिलिट करवाना है तो पैसे भेजने होंगे नहीं तो वीडियो को वायरल कर दी जायेगी। जिस पर शिकायतकर्ता ने एक लाख 94 हजार 200 रुपए ठगों के बताये खाता में भेजे। लेकिन बाद में उसी ठगी का अहसास होने पर उसने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए खाताधारक रिजवान (20) निवासी गाँव चहलका जिला मेवात को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि रिजवान ने अपना खाता आगे किसी को दे रखा और जिसके खाता में ठगी के एक लाख 94 हजार 200 रुपए आये थे। आरोपी ए.सी. फ्रिज ठीक करने का काम करता है। आरोपी को मंगलवार अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
