
सिलीगुड़ी, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी के 14 नंबर वार्ड के आश्रमपाड़ा में हुए विवाद मामले में श्रावणी दत्त को मेयर परिषद पद से निष्कासित कर दिया गया है। सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने मंगलवार को पत्रकार सम्मेलन कर इसकी घोषणा की। मेयर ही श्रावणी का कार्यभार संभालेंगे।
उल्लेखनीय है कि गत रविवार रात को गणेश पूजा विसर्जन के बाद आश्रमपाड़ा में श्रावणी दत्त उसके कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों के साथ विवाद हो गया था। आरोप है कि उस समय श्रावणी उस दौरान नशे में थी।
आरोप है कि कुछ लोगों पर हमला भी किया गया था जिससे काफी तनाव का माहौल बढ़ गया था। घटना के बाद मेयर भी मौके पर पहुंचे थे। सोमवार को स्थानीय निवासियों ने मेयर से मुलाकात की। इसके बाद पार्टी के अन्य पार्षदों और मेयर परिषदों के साथ बैठक में मामले की जानकारी प्रदेश नेतृत्व को दी गई। उसी आदेश के अनुसार श्रावणी दत्त को मेयर परिषद के पद से निष्कासित कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
