CRIME

गाजियाबाद : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, दो घायल

आरोपी

गाजियाबाद, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले की थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस की साेमवार देर रात काे तीन बदमाशाें से मुठभेड़ के दाैरान गिरफ्तार किया है। इनमें पुलिस की गाेली लगने से दाे बदमाश घायल हाे गए। अभियुक्ताें के पास से दाे तमंचा, कारतूस और लूट की स्कूटी और 2800 रुपये बरामद हुए हैं।

डीसीपी एसएन तिवारी ने मंगलवार काे बताया कि बीती रात थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस गेट नंबर दाे के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने लोनी पुस्ता की तरफ से एक स्कूटी पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया, ताे वे भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशाें ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दाे बदमाश घायल हाे गये। पुलिस ने उन्हें और उनके तीसरे साथी काे दबाेच लिया।

डीसीपी ने बताया कि घायल बदमाशाें की पहचान बागपत के खेकड़ा निवासी हर्ष, कासगंज के अकुरी ग्राम निवासी साेमवीर के रूप में हुई है, जबकि तीसरा बदमाश बदांयू का रहने वाला अनुज है। अभियुक्ताें के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top