West Bengal

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला : टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा से जुड़े अभ्यर्थियों को ईडी का समन

जीवन कृष्ण साहा

कोलकाता, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच तेज हो गई है। ईडी अधिकारियों ने उन शिक्षक अभ्कोयर्थियों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है, जिन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक जीवन कृष्ण साहा को नौकरी दिलाने के लिए पैसे दिये थे।

मुर्शिदाबाद जिले के बड़त्रा विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी विधायक साहा को गत 25 अगस्त को ईडी ने गिरफ्तार किया था। ईडी सूत्रों के अनुसार, साहा ने 75 उम्मीदवारों से रकम लेकर अवैध भर्ती सुनिश्चित की थी।

सूत्रों ने बताया कि पहले चरण में 20 उम्मीदवारों को अगले सप्ताह ईडी के साल्ट लेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस मामले में एक बिचौलिए का नाम भी सामने आया है, जिसके जरिए पैसों का लेन-देन हुआ। बताया गया कि हर उम्मीदवार से करीब सात लाख रुपये वसूले गए।

ईडी के वकील ने पहले ही कोलकाता की पीएमएलए विशेष अदालत को जानकारी दी थी कि 2010 से 2015 के बीच साहा के खाते में लगभग ₹1.2 करोड़ जमा हुए, जिनके स्रोत को वह स्पष्ट नहीं कर पाए।

साहा इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। इससे पहले सीबीआई ने भी उन्हें इसी मामले में गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसियों के मुताबिक, साहा ने भर्ती पैनल की वैधता खत्म होने के बाद भी कुछ उम्मीदवारों की नियुक्ति सुनिश्चित करवाई थी। इसमें उनकी मदद तत्कालीन डब्ल्यूबीएसएससी के शीर्ष अधिकारी शांति प्रसाद सिन्हा ने की थी, जिन्हें साहा ने 75 अयोग्य उम्मीदवारों की सिफारिश की थी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top