Chhattisgarh

नशा मुक्त भारत अभियान: नुक्कड नाटक, निबंध, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

नशा मुक्त भारत पर विभिन्न प्रतियोगिताएं
नशा मुक्त भारत अभियान पर विभिन्न प्रतियोगिताएं

कोरबा/जांजगीर-चांपा , 1 सितंबर (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 जांजगीर में आज नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत नुक्कड नाटक, निबंध, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता, शपथ कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

उप संचालक समाज कल्याण पवन कोसमा ने आज बताया कि नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में आर्यान वैष्णव एवं साथियों द्वारा नशापान के विरुद्ध नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में कु. वैभवी सिंह एवं उनकी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में परमेश्वर (कक्षा 11वीं) प्रथम, निशा साहू (कक्षा 12वीं) द्वितीय तथा उमाशंकर साहू (कक्षा 12वीं) तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में जितु श्रीवास (कक्षा 10वीं) प्रथम, खुशी देवांगन (कक्षा 9वीं) द्वितीय एवं लवली (कक्षा 10वीं) तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता पश्चात प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर सभी ने नशा मुक्त भारत बनाने, स्वयं नशापान से दूर रहने तथा नशा करने वालों को नशा छोड़ने हेतु प्रेरित करने की शपथ ली ।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top