

धमतरी, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में उपजोन रायपुर के अंतर्गत आने वाले पांच जिले रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद एवं बलौदा बाजार की महत्वपूर्ण बैठक एक सितंबर को कुरुद के मंगल भवन में हुई। बैठक में माता जी जन्मशताब्दी समारोह की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ ज़ोन प्रभारी सुखदेव निर्मलकर एवं ज़ोन समन्वयक आदर्श वर्मा ने परिजनों से कहा कि आगामी वर्ष में पांचों जिलों के 24 हजार नए परिवारों में देव स्थापना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को सम्मिलित कराने, सत संकल्प पाठ को शाला एवं ग्राम पंचायतों से जोड़ने तथा नशा मुक्ति के लिए व्यापक जनजागरण अभियान चलाने का आह्वान किया गया। बैठक में उपजोन समन्वयक सीपी साहू, संगठन प्रभारी एमएल साहू एवं जिला महिला प्रमुख खिलेश्वरी किरण ने भी मार्गदर्शन दिया। पांचों जिलों के जिला समन्वयक दिलीप नाग, लच्छूराम निषाद, टीकम साहू, बोधराम साहू एवं कौशल प्रसाद साहू ने अपने-अपने जिलों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।कार्यक्रम में कुरुद ब्लॉक के 12 वरिष्ठ परिजनों का मंत्र चादर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इनमें प्रमुख रूप से शत्रुघ्न साहू, टेकराम साहू, अवध राम साहू, फेरु राम साहू, अमृत लाल चावला, रामाधार कमलवंशी, मिलंतीन साहू, उर्मिला साहू, सावित्री पटेल, नारायण विश्वकर्मा, बुधारु राम साहू एवं मनसा राम ध्रुव शामिल थे।
बैठक के दौरान बस्तर में आई भीषण बाढ़ से पीड़ित परिवारों की मदद हेतु धमतरी जिले की ओर से तात्कालिक सहयोग राशि 43,745 रुपये भेजने की घोषणा की गई। गुरुदेव के सत संकल्प पाठ का वाचन कविता डड़सेना ने किया, जबकि संतोष साहू, तातूराम धीवर एवं सहयोगियों ने प्रेरणा गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ परिजन ओमप्रकाश साहू एवं ब्लाक समन्वयक बंशीलाल यदु ने संयुक्त रूप से किया। आभार प्रदर्शन साधना देवांगन, प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ कुरुद ने किया।
बैठक में बड़ी संख्या में गायत्री परिजन शामिल हुए। प्रमुख अतिथियों में पुष्पा वर्मा, डा कृष्णकुमार साहू, सूरज लांबा, चेतन साहू, गोविंद साहू, शांतिलाल साहू, कार्तिकराम साहू, नरसिंग साहू, हेमंत यादव, नंदलाल साहू, रेखा कमलवंशी, ममता चंद्राकर, संध्या साहू, विद्या देवांगन सहित विभिन्न जिलों के परिजन उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
