Jharkhand

पुलिस ने ढूंढ निकाले गुम हुए 19 मोबाइल, एसएसपी ने ऑनर को सौंपा

फाइल फोटो

रांची, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । रांची पुलिस ने 19 लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन वापस लौटा दिया। सोमवार को कोतवाली थाना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने 19 लोगों को उनका गुम हुए मोबाइल फोन को सौंपा, जबकि 16 ऐसे और मोबाइल फोन हैं जिनके ऑनर से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस दौरान मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। लोगों ने कहा कि उन्होंने मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी। पुलिस ने मोबाइल बरामद करके गिफ्ट दिया है।

एसएसपी ने कहा कि कई थाना क्षेत्रों में जिन लोगों के मोबाइल गुम या चोरी हो रहे थे, उनकी जांच सर्विलांस सेल कर रही थी। सर्विलांस सेल के विशेषज्ञ हर रोज खोए मोबाइलों की लोकेशन खोजने की कोशिश करते थे। उनकी मेहनत रंग लाई और धीरे-धीरे उन्हें सफलता मिलने लगी। 19 लोगों को उनके मोबाईल फोन दिये गये हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top