Jharkhand

भाजपा नेता और बिल्डर रमेश सिंह को मिली जान से मारने की धमकी

फाइल फोटो

रांची, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा नेता और बिल्डर रमेश सिंह को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली। यह धमकी उन्हें पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर दी गयी। धमकी देने वाले ने उनसे रंगदारी की मांग की है। रमेश सिंह ने इस मामले की लिखित शिकायत रांची के सुखदेवनगर थाना में सोमवार को दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें उनके मोबाइल फोन पर धमकी भरा कॉल आया, जिसमें कहा गया कि अगर रांची में धंधा करना है तो हमें रंगदारी देनी होगी।

धमकी देने वाले ने चेतावनी भी दी कि अगर वह रंगदारी नहीं देते हैं, तो उन्हें इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। यह पहली बार नहीं है जब रमेश सिंह को इस तरह की धमकी मिली है। इससे पहले भी उन्हें पीएलएफआई को सहयोग नहीं करने पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जिस नंबर से फोन आया है, उसका तकनीकी शाखा के सहयोग से पता लगाया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top