Assam

बीटीसी चुनाव: असम प्रदेश भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

भाजपा

– सभी जातीय समुदायों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित

गुवाहाटी, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव को लेकर असम प्रदेश भाजपा ने आज अपनी दूसरी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बीती देर रात को प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने 28 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी किया था।

पार्टी ने यह सुनिश्चित किया है कि बीटीसी के सभी जातीय समुदायों को प्रतिनिधित्व मिले।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने आज दूसरी सूची की घोषणा की और विश्वास जताया कि भाजपा प्रत्याशी पहले से अधिक सीटें जीतेंगे। उम्मीदवारों की सूची में दो महिला प्रत्याशी भी शामिल की गई हैं। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता किशोर उपाध्याय ने प्रदेश मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन से जारी बयान में कहा, “बीटीआर के प्रत्येक समुदाय को समान सम्मान और प्राथमिकता देकर भाजपा समावेशी विकास का मार्ग प्रशस्त कर रही है।”

भाजपा ने यह भी याद दिलाया कि वर्ष 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बीटीसी समझौते से और 2020 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुए बीटीआर समझौते से क्षेत्र में शांति बहाल हुई। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में 1500 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज सहित कई विकासात्मक पहलें लागू की गईं, जिनमें तामुलपुर मेडिकल कॉलेज की स्थापना, बीटीआर शहीद परिवारों के लिए वित्तीय सहायता, तामुलपुर जिला और माथंगुरी विकास खंड का गठन तथा विधानसभा में बोडो भाषा को मान्यता देना शामिल है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि अब बीटीआर के नागरिक “दूसरे दर्जे के नागरिक” नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि अरुणोदोई, लाखपति बाईदेव, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा बिना रिश्वत के रोजगार जैसे लाभ अब बीटीआर निवासियों को भी मिलेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि भूमि और संपत्ति पर यहां के स्वदेशी निवासियों का पूर्ण अधिकार सुरक्षित रहेगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने अपील की कि लोग शांति और सद्भाव की भावना के साथ भाजपा को समर्थन दें ताकि असमिया, बोडो, गोरखा, आदिवासी, बंगाली सभी समुदाय समान रूप से “फर्स्ट क्लास सिटीजन” बनकर विकास की मुख्यधारा में शामिल हो सकें।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top