Chhattisgarh

धमतरी में कांटा तालाब चौपाटी निर्माण को मिली प्रशासकीय स्वीकृति

धमतरी शहर के हटकेशर वार्ड में स्थित कांटा तालाब

धमतरी, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य शासन ने धमतरी नगर पालिक निगम क्षेत्र में कांटा तालाब चौपाटी निर्माण कार्य के लिए 196.27 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। यह स्वीकृति छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 तथा छत्तीसगढ़ नगर पालिका नियम के प्रावधानों के तहत दी गई है। कांटा तालाब चौपाटी का निर्माण धमतरी शहर के नागरिकों को मनोरंजन, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों के लिए एक नए आकर्षण स्थल के रूप में उपलब्ध होगा।

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि कांटा तालाब चौपाटी निर्माण से धमतरी शहर को एक सुंदर और सुसज्जित सार्वजनिक स्थल मिलेगा। यह परियोजना न केवल शहर के सौंदर्यीकरण में सहायक होगी, बल्कि यहां आने वाले नागरिकों और पर्यटकों के लिए भी एक विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगी। महापौर रामू रोहरा ने कहा कि कांटा तालाब चौपाटी निर्माण हमारे शहर के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। यहां लोगों को मनोरंजन, परिवार संग समय बिताने और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए एक शानदार स्थान उपलब्ध होगा। नगर निगम इस परियोजना को उच्च गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top