
धमतरी, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर के नयापारा वार्ड में दूषित पानी की आपूर्ति से लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। क्रास नाली निर्माण के दौरान पाईप लाइन में हुए लीकेज से घरों तक गंदा पानी पहुंच रहा है। इस पानी के सेवन से अब तक नौ लोग बीमार हो चुके हैं, जिनमें एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से वार्ड के कई घरों तक मटमैला और बदबूदार पानी पहुंच रहा है। शुरू में अनजान लोग इसी पानी का उपयोग पीने और नहाने में करते रहे, जिसके बाद एक-एक कर बीमार पड़ते गए। वार्ड पार्षद पूर्णिमा रजक के पति गजानंद रजक ने बताया कि क्रास नाली निर्माण के दौरान पाईप लाइन क्षतिग्रस्त हुई, जिससे यह स्थिति बनी। सबसे पहले जफर खान के परिवार प्रभावित हुए। उनके बेटे उस्मान को उल्टी हुई और स्वयं जफर खान को दूषित पानी से नहाने के कारण खुजली हो गई। किराना दुकानदार थावर राजवानी ने बताया कि नाली खुदाई के बाद से ही गंदा पानी आपूर्ति हो रही है।
ताजिया गली में रहने वाली 12 वर्षीय मोनिका भी उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित है। मोहम्मद शहादत अली और रफीक खान ने भी गंदा पानी पीने के कारण स्वास्थ्य बिगड़ने की शिकायत की है। प्रहलाद धर दीवान के घर में तो छह लोग एक साथ बीमार हो गए। उन्होंने बताया कि नगर निगम को शिकायत देने के बावजूद अब तक सुधार नहीं हुआ है। बार-बार शिकायत के बाद भी स्थिति जस की तस है। समय पर सफाई नहीं होने से मोहल्लेवासियों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने वार्ड की गंदगी की ओर भी ध्यान दिलाया। रफीक खान और जफर खान ने कहा कि चारों तरफ गोबर फैला रहता है और नालियां जाम हैं। बारिश के दिनों में दुर्गंध फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। निवासियों ने नगर निगम से तत्काल पाइप लाइन सुधार, वार्ड की सफाई और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
लिकेज दुरूस्त करा लिया गया है
नगर निगम महापौर रामू रोहरा ने बताया कि टिकरापारा में दूषित पानी की शिकायत आने पर पानी का सैंपल लिया गया है। पानी की जांच कराई जा रही है। दो स्थानों के लिकेज को दुरूस्त करा लिया गया है। शहर के अन्य स्थानों के भी पाईप लाईन की जांच कराई जाएगी। वार्डवासियों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
