West Bengal

गांजा तस्करी का बड़ा भंडाफोड़, संयुक्त छापेमारी में चार गिरफ्तार

गांजा तस्करी में चार आरोपित गिरफ्तार

न्यू बैरकपुर, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । न्यू बैरकपुर में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। डिटेक्टिव डिपार्टमेंट, बीकेपीसी और न्यू बैरकपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक विशेष अभियान चलाकर गांजा तस्करी के नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है।

पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि इलाके में मादक पदार्थ की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और मौके से चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 137.97 किलोग्राम गांजा जैसी मादक पदार्थ बरामद की गई है।

आरोपितों ने गांजे को आम सब्जियों की तरह सब्जी के बोरे (बस्ते) में छिपाकर रखा था, ताकि किसी को शक न हो। इसलिए दो मोटर वैन और एक मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने मौके से न केवल गांजा, बल्कि दोनों मोटर वैन और मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।

पुलिस ने इस कार्रवाई में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान इस प्रकार है -बबलू दास (25) जो दक्षिण जोगेंद्रनगर निवासी, राणा चंद्र दास (36) जो न्यू बैरकपुर निवासी, पिंटू मंडल उर्फ बाबू (40) जो चांदपुर लेनिनगढ़ जी-ब्लॉक निवासी और सुदीप्तो घोष उर्फ प्रोसेन (22) जो चांदपुर लेनिनगढ़ का निवासी बताया गया है।

पुलिस ने पूरे मामले में न्यू बैरकपुर थाना कांड संख्या 251/25 दिनांक 01.09.2025 दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 20(बी)(ii)(C)/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है और आने वाले दिनों में ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top